CG News : रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीराम मंदिर में लगाया झाड़ू, कुछ देर बाद जाएंगे महासमुंद

Spread the love

रायपुर। CG News : भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज सोमवार को महासमुंद जिले के दौरे पर रहेंगे। जिसके लिए वे रायपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने रायपुर के श्रीराम मंदिर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

शेड्यूल के मुताबिक केंद्रीय मंत्री शेखावत कुछ देर में कार द्वारा प्रस्थान कर महासमुंद जिले के झालखम्हरिया ग्राम जाएंगे। इसके बाद पूर्वान्ह 11.45 बजे महासमुंद जिले के जिला पंचायत कॉम्पलेक्स में आयोजित ‘प्रधानमंत्री जनमन‘ कार्यक्रम में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री शेखावत महासमुंद से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे नया रायपुर स्थित स्टेट गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे और वहां जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे शाम 5 बजे रायपुर से विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Read More : CG News : खिलाड़ियों को दिया जाएगा अलकंरण पुरस्कार, विभाग में नौकरियां भी मिलेगी, मंत्री टंकराम वर्मा ने की बड़ी घोषणा

कांग्रेस पर कसा तंज

श्रीराम मंदिर के दर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कर प्रभु श्रीराम अपने घर में प्रवेश करेंगे। रायपुर के भव्य राम मंदिर के दर्शन किए सेवा के संकल्प को लेकर राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए वहीं कांग्रेस के अयोध्या ना जाने पर गजेंद्र सिंह शेखवात ने कसा तंज ऐसी कई घटनाओं को चिन्हित कर सकते हैं कि जब पूरा देश गर्व कर रहा था तब कांग्रेस विरोध कर रही थी

जल जीवन मिशन की बैठक पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा एक बार निश्चित रूप से जांच होनी चाहिए किसी भी तरह का भ्रष्टाचार अगर हुआ है तो उसकी जांच होगी मोदी जी के लक्ष्य के अनुरूप काम करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *