रायपुर। CG News : केन्दीय मंत्री मनसुख मंडावी आज घड़ी चौक स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के कार्यालय पहुचे। यहां उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायतें की हैँ। इस दौरान उनके साथ रायपुर संसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री चंदशेखर साहू भी शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडावी ने मुख्य निर्वाचन पदाअधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले के सामने अपनी बातें रखी और अपना शिकायत पत्र सौपा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे शिकायत पत्र में जिन लोगों ने भाजपा का झंडा अपने घर पर लगाया है। उसने घरों से बिना परमिशन के झंडा हटाया जा रह है। इसके साथ ही भाजपा का समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है।
इसके साथ ही भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र जल्दी ही आने वाला है और अच्छा आने वाला है। केंद्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी निर्वाचन आयोग के कार्यालय पहुंचे कहा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए जाएं । भाजपा के झंडे ले जा रही गाड़ियों को रोका जा रहा है ,लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, खुलेआम काटने की धमकी देने वाले आराम से घूम रहे है।