रायपुर। CG News : दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के लिए दो दिन और है। ऐसे में राजनितिक पार्टियां अपना पूरा जोर आजमा रही है। एक ओर भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंत बिस्वा सरमा पहुंचे रहे है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी छत्तीसगढ़ दौरे पर है।
आज सुबह करीब 10 बजे सीएम हिमंत बिस्वा रायपुर पहुंचेंगे। राजिम, बिंद्रानवागढ़, अहिवारा और गुंडरदेही में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम हिमंत बिस्वा बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
वहीँ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी 10 बजे रायपुर पहुंचेगी। सक्ती, जैजैपुर, लोरमी और कोटा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगी।