CG News : हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या से बवाल, गुस्साई भीड़ ने SDM के साथ की मारपीट, देखें वीडियो
October 14, 2024 | by Nitesh Sharma

सूरजपुर। CG News : सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या के बाद से बवाल मच गया है। शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना से आक्रोशति लोगों ने थामने के सामने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया और SDM के साथ भी मारपीट की। मामला सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 2 का है।
दरअसल, जिला बदर कुलदीप साहू ने प्रधान आरक्षक के घर में देर रात घुसकर पत्नी और नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए शव को खुले में फेंक दिया।
SDM के साथ मारपीट
आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से SDM के साथ भी मारपीट की है। SDM बीच बचाव करने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद जैसे-तैसे पुलिस ने SDM जगन्नाथ वर्मा को चंगुल से बचाकर बाहर निकाला। घटना को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद ।
आरोपी का NSUI से जुड़े होने का दावा
घटना के बाद से आरोपी कुलदीप साहू का NSUI से जुड़ा होने का दावा किया जा रहा है। कुलदीप साहू को NSUI का जिला महासचिव बताया जा रहा है। इस पर छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा कि कुलदीप साहू NSUI के किसी भी पद पर नहीं है। सूरजपुर की घटना दुर्भाग्य जनक है इस पूरी घटना में जो दोषी है, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो इसकी मांग NSUI करती है।
कांग्रेस ने ये दस्तावेज किए जारी

RELATED POSTS
View all