CG News : सड़कों पर कट्टा लहरा कर लोगों को डराता था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
December 15, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG News : रायपुर पुलिस ने कट्टा लहरा कर लोगों को धमकाने वाले सोनू पासवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद कर जब्त किया है। मामला खमतराई थाना का है।
जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को थाना खमतराई पुलिस की टीम को सूचना मिली कि गोंदवारा मेन रोड स्थित नागेश सेलून के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में कट्टा पकड़कर लहरा है तथा आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपी को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसके अपना नाम सोनू पासवान निवासी खमतराई बताया।
टीम ने आरोपी सोनू पासवान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखा 1 देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस जब्त कर उसके विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 993/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने कट्टा-कारतूस बिहार से लाया है।
आरोपी सोनू पासवान पूर्व में भी थाना उरला से हत्या के प्रयास सहित नारकोटिक एक्ट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका हैं
गिरफ्तार आरोपी
सोनू पासवान पिता पप्पू पासवान उम्र 19 साल निवासी दुर्गा नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।
RELATED POSTS
View all