CG News : इलाज के दौरान ग्रामीण ने तोड़ा दम, नक्सली मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ था घायल

Spread the love

 

रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव 2023 में दूसरे चरण के मतदान तिथि बिलकुल नजदीक है. कल यानी बुधवार को चुनावी शोर गुल थम जाएगा. सात नवंबर को पहले चरण का मतदान खत्म हुआ. मतदान के दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें घटना स्थल पर मौजूद एक किसान को गोली लग गई थी. जिसे इलाज के लिए रायपुर भी लाया गया था. लेकिन आज घायल किसान दोगे राम तिम्माव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

दरअसल, 7 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने बीएसएफ के जवान जंगल में सर्चिंग कर रहे थे. इस बीच उलिया के जंगल में बीएसएफ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसी बीच जंगल में मवेशी चरा रहे किसान को पेट में गोली लगी और वह घायल हो गया था. मुठभेड़ थमते तक किसान जंगल में ही कराहते, चिल्लाते रहा.

कुछ समय बाद जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई, तो वाहन के जरिये घायल किसान को बांदे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कांकेर रेफर किया गया. हालत गम्भीर होने के चलते कांकेर से उसे रायपुर लाया गया. लेकिन इलाज के दौरान किसान दोगे राम की मौत हो गई.

मुठभेड़ के कुछ देर बाद ही पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दावा किया था कि उलिया में हुए मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगने से वे घायल हो गए हैं. साथ ही कुछ के मारे जाने की भी संभावना जताई गई थी. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर पुलिस के दावे के अनुसार घायल नक्सली कहां है? इतना ही नहीं इधर जिस ग्रामीण को गोली लगी है, उसे लेकर भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उसे किसकी गोली लगी है, यह जांच का विषय है.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *