CG News : IED की चपेट में आने से ग्रामीण घायल, जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने लगा रखा था बम
June 2, 2024 | by Nitesh Sharma
बीजापुर। CG News : एक बार फिर नक्सलियों के लगाए IED बम की चपेट में आने से ग्रामीण घायल हो गया है। इस हादसे में उसका पैर बुरी तरह से घायल हो गया है। एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण शौच के लिए जा रहा था तभी वो IED की चपेट में आ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल ग्रामीण माड़वी नन्दा छुटवाई स्कूलपारा का निवासी है, जो अपने नीजि ट्रेक्टर से काम के सिलसिले से तर्रेम की ओर आ रहा था। छुटवाई और गुण्डम के मध्य तोयानाला के पास ट्रेक्टर रोक कर रोड किनारे पेशाब के लिये गया, जहां माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया।
तोयानाला के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जहां जवानों के द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही है, माओवादियों के द्वारा सुरक्षाबलो को नुकसान पहुचाने की नीयत से IED लगाया गया था, ग्रामीण के घायल होने की सुचना पर जवानों ने त्वरित उपचार के लिए चिन्नागेलुर कैम्प लाया और ग्रामीण का उपचार किया गया, प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर के लिए रवाना किया गया है।
RELATED POSTS
View all