सूरजपुर। CG News : सूरजपुर में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। ऐसे में भैयाथान ब्लॉक के चुनगढ़ी गांव के खोखापारा में बसे 70 परिवार जलसंकट से जूझ रहे हैं। जहाँ बीते 20 -25 दिनों से गांव के हैण्डपम्प, बोरवेल और कुए सूख चुके हैं। जिससे दूसरे क्षेत्र के तालाबो से गंदा पानी लाने को मजबूर है।
जहाँ कई बार पीएचई विभाग को ग्रामीण समस्या के निराकरण की गुहार लगा चुके बावजूद विभागीय उदासीनता बरकरार है। ऐसे में पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता ने मीडिया के माध्यम से जानकारी की बात कर जल्द निराकरण का दावा करते नजर आए।