CG Open Exam Result : ओपन परीक्षा के नतीजें घोषित, 12वीं में 32.52 और 10वीं में 24.47 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास
November 3, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Open Exam Result : छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं ओपन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए गए है। 12वीं परीक्षा का रिजल्ट सिर्फ 32.52 प्रतिशत रहा। बारहवीं में सिर्फ 5139 परीक्षार्थी ही पास हुए हैं। वहीं 10वीं में 3813 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 10वीं का रिजल्ट सिर्फ 24.47 प्रतिशत रहा।
Read More : PSC Result 2023 : जारी हुआ पीएससी का परिणाम, टॉप 5 में बेटियों का बोलबाला, देखें लिस्ट…
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की तरफ से सितंबर-अक्टूबर में 10वीं-12वीं की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में 12वीं में 18983 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें 17841 अभ्यर्थी शामिल हुए, लेकिन सिर्फ 5139 परीक्षार्थी ही पास हुए। इस परीक्षा का रिजल्ट सिर्फ 32.52 प्रतिशत रहा। वहीं 10वीं में 16923 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें 15580 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और सिर्फ 3813 परीक्षार्थी ही पास हुए। 10वीं का रिजल्ट सिर्फ 24.47 प्रतिशत रहा।
RELATED POSTS
View all