CG Patwari Strike : 11 दिन के हड़ताल के बाद काम पर लौटेंगे पटवारी, सरकार ने मानी मांगे, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने की चर्चा

Spread the love

 

रायपुर। CG Patwari Strike : छत्तीसगढ़ के पटवारियों ने सरकार से अपनी मांगो को लेकर धरना दिया था। जो पिछले 11 दिन से जारी था। जिसके बाद आज राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पटवारियों से मुलाकात की। इस दौरान पटवारियों की मांग पर सहमति बनी। जिसके बाद पटवारियों ने धरना खत्म करते का ऐलान कर दिया। आज से सभी काम पर वापस लौटेंगे।

बता दें कि राजस्व पटवारी पिछले 11 दिनों से हड़ताल पर है। 32 बिंदुओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पटवारियों से मुलाकात के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का बयान.सामने आया है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने इस धरना प्रर्दशन को लेकर कहा कि पटवारी अब काम पर लौटेंगे। पहले भी बताया है कोई बड़ा बात नहीं है। छोटी सी बात थी अब उस पर सहमति बन गई है और अब पटवारी संघ अपने काम पर वापस लौटेंगे। संसाधन भत्ता देने की मांग थी जो पूर्ववर्ती सरकार ने कहा था इस पर बात नाराजगी थी। पहले भी चर्चा हुई थी पर सार्थक निर्णय नहीं आया था। अब सहमति बन गई है।


Spread the love