CG Patwari Transfer : 10 साल से एक ही तहसील में जमे पटवारियों का हुआ तबादला, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जारी किया आदेश
July 29, 2024 | by Nitesh Sharma
जशपुरनगर। CG Patwari Transfer : जिले अंतर्गत तहसीलों में पदस्थ पटवारियों का तबादला किया गया है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने एक ही तहसील में लंब समय से जमे पटवारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इस आदेश के बाद 15 पटवारियों की नवीन पदस्थापना की गई है।
इनका हुआ तबादला
जिसके तहत 10 वर्षाे से एक ही तहसील में रहने वाले जशपुर तहसील के पटवारी दिनेश बघेल को फरसाबहार, फरसाबहार के पटवारी सुधीर तिर्की और कु. प्रियंका पैंकरा को पत्थलगांव, मनोरा पटवारी विजय श्रीवास्तव को फरसाबहार, मनोरा पटवारी प्रणीण र्मिी को कुनकुरी, मनोरा पटवारी बोधनाथ कुमार को कांसाबेल, मनोरा पटवारी कु. अनिता तिर्की को कुनकुरी, बगीचा पटवारी सुलोचनी बाई को फरसाबहार, पत्थलगांव पटवारी जहर साय नाग और रविकांत सोनी को मनोरा, पत्थलगांव पटवारी आशीष खेस को बगीचा, पत्थलगांव पटवारी उसत सिदार और आशेक कुमार मांझाी को मनोरा, कुनकुरी पटवारी अनवर विपिन टोप्पो को जशपुर एवं कुनकुरी पटवारी बुधराम भगत को पत्थलगांव तहसील में पदस्थ किया गया है।
RELATED POSTS
View all