Live Khabar 24x7

CG Placement Camp : युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका, यहां 18 अप्रैल को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, कुल 1252 पदों पर होगी भर्ती

April 14, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

जशपुर। CG Placement Camp : जिले के बेरोजगार युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका हैं। दरअसल जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 18 अप्रैल 2023 को 1252 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैप हेतु नीड मैंन पावर सपोर्ट सर्विस प्रायवेट लिमिडेट बैगंलोर में पुरूषों के लिए विभिन्न पदों में भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत लाईन आपरेटर के 500 पद, क्वालिटी चेकिंग ऑपरेटर के 50 पद, इलेक्ट्रीशियन के 200 पद और रोबो आपरेटर एंड इलेक्ट्रीशियन के 500 पद शामिल हैं। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा, ट्रेर्ड विदाउट सिविल मांगी गई है।

Read More : Job Alert : यहां निकली ट्रेनी इंजीनियर के पद पर सीधी भर्ती, 50K तक मिलेगी सैलरी! जानें कैसे करे अप्लाई

जय अम्बे एमरजेंसी सर्विस प्रायवेट लिमिटेड जशपुर में ईएमटी के 01 पद एवं पायलेट के 01 पद में भर्ती हेतु रिक्तियां प्राप्त हुई है। ईएमटी के 01 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता एन. एन. एम., जी.एन.एम., बीएसई नर्सिंग, एमपीएचडब्लू, बीएमएलटी, डीएमएलटी एवं पयलेट के 01 पद हेतु 10वीं पास एवं हेवी लाइसेंस एवं पैरामेडिकल कोर्स निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 18 अप्रैल 2023 सुबह 11 बजे अपने मूल दस्तावेज के साथ कार्यालय जिला रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all