CG Placement Camp : बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 55 पदों पर होगी भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी
July 3, 2024 | by Nitesh Sharma
अम्बिकापुर। CG Placement Camp : बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंन्द्र, अम्बिकापुर 8 जुलाई को प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन करने जा रही है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड के एजेन्सी मैंनेजर नीरज कुमार उपस्थित रहेंगें जिसके अन्तर्गत लाईफ मित्र के 55 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें योग्यता न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण, संभावित वेतन 15 हजार से 30 हजार रूपये निर्धारित है, प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है। नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे, कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधाप्रदाता के रूप में होगी।
जिले के इच्छुक ऐसे समस्त आवेदक, जो उपरोक्त पदों के लिए योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो पहुंचे।
RELATED POSTS
View all