CG Political : BJP के दिग्गज नेताओं का आज बिलासपुर में लगेगा जमावड़ा, जेपी नड्डा जनसभा को करेंगे संबोधित, फूंकेंगे चुनावी बिगुल

Spread the love

बिलासपुर। CG Political : बिलासपुर में आज भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगाने वाला हैं। जहां पार्टी चुनावी बिगुल फूकेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज शाम बिलासपुर दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नड्डा आज बिलासपुर के रेलवे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटने वाले हैं। बता दें कि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाजनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता तक एक-एक बात पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

Read More 

CG Political : तो ये थी बाबा को डिप्टी CM बनाने की वजह? पढ़े पूरी रिपोर्ट…

 

इसके साथ ही कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार को भी जनता के सामने उजागर करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेशाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत पार्टी के तमाम दिग्गज शामिल होंगे।

जेपी नड्डा के दौरे में फेरबदल

बता दे कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पहले नड्डा रायपुर एयरपोर्ट आने वाले थे। रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन अब इंदौर से सीधे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम साढ़े 4 बजे बिलासपुर रेलवे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। सभा के संबोधित करने के बाद सिंधु समाज के संत लाल दास के निवास में पहुंचेंगे। यहां आकर संपर्क से समर्थन अभियान के तहत मुलाकात करेंगे। वहीं शाम 6.30 बजे बिलासपुर से दिल्ली के लिए हो जाएंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *