दंतेवाड़ा: CG Political: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में बगावत करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। पार्टी ने अब दंतेवाड़ा में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ गतिविधियों में काम करने के आरोप में एक और कांग्रेसी नेता पर कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ गतिविधियों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजकुमार तामो शामिल थे। जिस कारण कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर उसका जवाब लिखित में माँगा है।