Live Khabar 24x7

CG Political : चुनाव परिणाम के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान, बोले – कांग्रेस का सच भाजपा के झूठ से दब गया

December 6, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG Political : जनादेश का सम्मान करते है. कांग्रेस का सच भाजपा के झूठ से दब गया. प्रदेश के हर वर्ग के सहयोग से हमने सरकार चलाया. सभी ओर विकास किया गया. इसलिए हमें चुनाव जितने का भरोसा था. हमें लगता है भाजपा झूठ भारी पड़ गया. कोग्रेस लोकतान्त्रिक पार्टी है. भाजपा अपने वादों को पूरा करें. ये बातें आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमें विपक्ष में बैठेंगे. सदन ओर सडक तक आवाज़ उठाएंगे. कहा चूक हुई उसका मंथन करेंगे. हमारे बड़े नेता हार गये. यह भी समीक्षा का विषय है. आदिवासी क्षेत्र में कांग्रेस का परिणाम बेहतर नहीं है. ये समीक्षा किया जाएगा.

RELATED POSTS

View all

view all