रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ के 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक गलियारों में हलचल है। क्षेत्रीय दल जनता जोगी कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है। पार्टी के घोषणा पत्र जारी होने के बाद आज तीन बड़े नेता सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
2018 विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस से प्रत्याशी रहे जनरल सिंह भाटिया, संजीत ठाकुर और गीतांजलि पटेल ने आज कांग्रेस का दामन थामा। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी काे गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।