रायपुर। CG Political : भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य की मुख्य निवार्चन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले से मुलाकात की और कई मुद्दों पर शिकायत की। सीईओ से मिलने पहुंचे भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, चुनाव समिति प्रमुख विजय मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ से बृजेश पांडेय और प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी शामिल थे।
https://livekhabar24x7.com/cg-political-action-continues-against-those-who-rebelled-in-congress/
बता दे कि भाजपा नेताओं ने बीजापुर कलेक्टर की आयोग से शिकायत की है। भाजपा ने कलेक्टर पर कांग्रेस के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया हैं। मीडिया से चर्चा के दौरान बताया गया कि बीजापुर के कलेक्टर को भी मतगणना से पृथक करने की मांग की गई है। वे लगातार कांग्रेस विधायक के संपर्क के रहे। भाजपा में पूर्व में इस मामले में की गई शिकायतों के दस्तावेज सौंपा था, लेकिन इस मामले मे भ कोई कार्यावाही नहीं की गई है।