CG Political : भाजपा ने पोस्टर जारी कर पूर्व CM पर साधा निशाना, अनवर और शोएब ढेबर की भी लगाई तस्वीर, लिखा- शराब घोटालों के आरोपियों की खैर नहीं…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG Political : लोकसभा चुनाव के छटवें चरण का मतदान पूर्ण हो चुका है। वहीं कल यानी 1 जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना हैं। इस बीच भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। आरोप प्रत्यारोप के तौर के बीच सोशल मीडिया पर भी जमकर बीजेपी कटाक्ष कर रही है। अब शराब घोटाले को लेकर भी पोस्टर के जरिए भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें भूपेश बघेल की तस्वीर के साथ शराब घोटाले के आरोपियों की तस्वीर लगाई गई है।

Read More : CG POLITICAL : नक्सलवाद पर सियासत तेज, भाजपा ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस पर साधा निशाना, लिखा – नक्सली खत्म हो गए तो कांग्रेसी अपनी दुकान कैसे चलाएंगे!

इस पोस्ट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन का जिक्र है, जिसमें यह कहा गया है कि घोटालेबाजों की अब खैर नहीं है। बीजेपी ने सोशल मीडिया X पर पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में लिखा सुशासन का राज, शराब घोटालों के आरोपियों की खैर नहीं।

पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ़ोटो लगाई गई है। पोस्टर में शराब घोटाला के आरोपी अनवर ढेबर और उनके बेटे की भी तस्वीर है।पोस्ट में बीजेपी ने लिखा- डबल इंजन सरकार में घोटालेबाजों की खैर नहीं।


Spread the love