CG Political : पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उनके ऊपर हुए हमले को लेकर आज प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री के बयान से मैं आहत हूँ। मैं 7 बार का विधायक हूँ। मैं मुख्यमंत्री की कृपा से विधायक नही हूँ। लेकिन मुख्यमंत्री जी ने मेरे बारे में जो शब्द बोले है उसके लिए उन्हें रायपुर की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
जिनके उपर जग्गी हत्या के आरोप है। जिन पर शराब घोटाला का आरोप है। जिन पर महादेव सट्टा चालाने का आरोप है उनसे सीएम की नजदीकी है। बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि रायपुर दक्षिण विधानसभा का चुनाव ढेबर बंधुओं को ठेके पर दिया गया है। और महापौर के वार्ड में ही मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ, इसका मै जवाब चाहता हूँ।
उन्होंने सीएम बघेल से पूछा कि आखिर ढेबर फैमिली के पोलिटिकल मास्टर कौन है? जनता पूछना चाहती है? जिनकी कोई बेहतर करने की नियत नहीं है। हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है। उन्हें पैसों का प्रलोभन दिया जा रहा है। उनकी बात नही मानने पर लोगो को धमकी दी जा रही है कि 17 तारीख के बाद देख लेंगे। छोटी-मोटी बातो को कार्यकर्त्ता खुद मेरे तक नहीं पहुंचते है। ऐसा सब होते हुए रायपुर पुलिस देख रही हैं। अगर आज के बाद हमारे कार्यकर्ताओ को परेशान करती है तो हम ठीक करेंगे।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं सब जगह घूमता हूँ । इस बात की जानकारी सबको रहती है। यह सब पहले से प्लान किया गया था। महापौर के वार्ड में ही मेरे ऊपर हमला क्यो हुआ। पुलिस ने जिस आरोपी को।गिरफ्तार किया है। वह पहले से 307 काआरोपी है। मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूँ कि जो उन्होंने अपने वरिष्ठ विधायक साथी के लिए लहा है क्या वे उसके लिए वो माफी मांगेंगे।
बृजमोहन ने किया चैलेंज
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कहते है कि मैं हर के डर से ऐसा कर रहा हूँ लेकिन ऐसस नही है। अगर बृजमोहन अग्रवाल ने ऐसा किया तो मैं आपको चैलेंज करता हूँ कि प्रदेश की जिस सीट वे चुनाव लड़ने की बात कहें मैं वहां आ जाऊंगा। मुख्यमंत्री कोई भी सीट तय कर ले।