रायपुर। CG Political : सरकार बदलते ही छत्तीसगढ़ में बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई हैं। आज दोपहर राजधानी रायपुर में अवैध रूप से चल रहे चौपाटी पर बुलडोजर चलाई गई है। इसी बीच बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी तो ये झांकी है। पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है।
Read More : CG Political : सीएम बनाए जाने की अटकलों के बीच ओपी चौधरी ने किया ट्वीट, लोगों से की ये अपील…
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आफिशियल अकाउंट ट्विटर पर बुलडोजर की एक तस्वीर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि अभी तो ये झांकी है पूरा छत्तीसगढ़ बांकी है।
अभी तो ये झांकी है… पूरा छत्तीसगढ़ बाकी है।
#बुल्डोजर #Buldozer #Chhattisgarh pic.twitter.com/yjh3w5F3uu— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) December 5, 2023