CG Political : एक ही मंच पर दिखे CM और पूर्व सीएम, एक-दूसरे से मिलाया हाथ, बृजमोहन अग्रवाल और महापौर ढेबर भी रहे मौजूद…

Spread the love

रायपुर। CG Political : दूसरे चरण के मतदान के बाद प्रदेश में राजनीतिक शोर थोड़ी कम हुई हैं। सभी प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला 3 दिसंबर को होने वाला है। इसी बीच सोशल मीडिया में आज एक तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। जिसने सबको प्रभावित किया। दरअसल छठ महापर्व के अवसर पर एक ही मंच पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डाॅ.रमन सिंह एक साथ नजर आये, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अभिवादन भी किया। वहीं दूसरी तरफ उसी मंच पर बृजमोहन अग्रवाल और महापौर एजाज ढेबर की हंसी-ठिठोली ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

लोक आस्था एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज उगते हुए सूर्य को अध्र्य देकर संपन्न हो गया। इसी बीच रायपुर के महादेव घाट में छठ पूजा आयोजन समिति के मंच पर सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह एक साथ दिखे। इसके अलावा रायपुर दक्षिण से बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर और कांग्रेस नेता आरपी सिंह भक्तिमय माहौल में बातचीत करते दिखे।

Read more : CG Political : रिजल्ट से पहले तीन नेताओं पर कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

वहीं कार्यक्रम के दौरान मंच पर आयोजन समिति के कार्यकर्ता सीएम का स्वागत कर रहे थे। इस दौरान काफी देर तक रमन सिंह बैठे रहे। हालांकि सीएम और पूर्व सीएम ने एक दूसरे से बातचीत नहीं की, लेकिन हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन जरूर किया। वहीं भूपेश बघेल के भाषण से पहले ही रमन सिंह मंच से उतरकर दूसरे कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। इस दौरान रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छठ पूजा आयोजन समिति ने सभी को न्यौता दिया था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *