CG Political : PM मोदी के बयान पर CM बघेल का पलटवार, कहा – नगरनार प्लांट को बस्तरवासियों का कहने पर पीएम मजबूर, दबाव आया काम

Spread the love

 

रायपुर। CG Political : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर के जगदलपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। जिसमें नगरनार स्टील प्लांट भी शामिल है। इसे लेकर जहां भाजपाइयों में बड़ा उत्साह रहा। वहीं कांग्रेस ने आज नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर बस्तर का बंद आह्वान किया था। जिसे लेकर राजनितिक सरगर्मी तेज होते हुए नजर आई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विशाल जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया। वहीं कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि कोई भी राज्य का मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। वहीं नगरनार स्टील प्लांट को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कह दिया कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का बोल बाला है। ​यहां विकास या तो बैनर-पोस्टर​ में दिखता है, या तो कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में। भाजपा की सरकार आएगी तो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ को 25 हजार करोड़ रुपए की नगरनार प्लांट की सौगात मिली है। इससे यहां के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा, लेकिन इस कार्यक्रम में न तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे न डिप्टी सीएम सिंहदेव। कांग्रेस के लोगों की यही आदत है।

छत्तीसगढ़ में अलग-अलग समाज अपना हक मांग रही है, लेकिन यहां की सरकार उनको हक देना तो छोड़ उन्हें पकड़कर जेल में डाल देती है। भाजपा की सरकार आएगी तो सभी को उनका हक मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने गौ माता को भी नही छोड़ा। कांग्रेस ने पीएससी में अपने बच्चों को सैट करने का काम किया, जो पहले से सरकारी नॉकरी में हैं। उन्हें भी परेशान किया। ट्रांसफर पोस्टिंग के जरिए लूट का खेल चल रहा है। कांग्रेस ने प्रजा तंत्र को लूट तंत्र बना दिया। जैसे ही सरकार बनेगी वैसे ही पीएससी भर्ती की जांच कर जेल में डालेंगे।

जगदलपुर में पीएम मोदी ने कहा कि कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है, ये कहते हैं जितनी आबादी, उतना हक। मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है इसलिए गरीब कल्याण ही मेरा मकसद है।

जगदलपुर में पीएम मोदी ने कहा कि ये (कांग्रेस सरकार) झूठी बातें फैलाकर स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहते हैं और इसके जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं। स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है। मैं किसी भी कांग्रेस नेता को इस स्टील प्लांट का मालिक नहीं बनने दूंगा।

पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस धान की कीमत के नाम पर झूठ बोल रही है। छत्तीसगढ़ के किसानों का दाना-दाना धान मोदी सरकार खरीदती है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आज आयुष्मान भारत के तहत बस्तर समेत अन्य जगहों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू किया जो पहली बार वोट डालने जा रहे उन्हें एक बात जननी चाहिए कि पहले की कांग्रेस सरकार के घोटाले की चर्चा होती थी अब देश के गौरव की चर्चा विदेशों में होती है।

मुख्यमंत्री बघेल ने किया पलटवार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नगरनार प्लांट पर दिए बयानों का पलटवार किया है। CM बघेल ने कहा कि बस्तर के लोगों का दबाव काम आया है। प्रधानमंत्री मोदी को बस्तर के आदिवासियों के सामने घुटने टेकने पड़े। नगरनार स्टील प्लांट को बस्तरवासियों का कहना पड़ा। हालांकि उन्होंने इसके निजीकरण को लेकर चुप्पी साधी।

X (पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा कि बस्तर के लोगों का दबाव काम आया। प्रधानमंत्री को कहना पड़ा कि नगरनार स्टील प्लांट बस्तर के आदिवासियों का है। हालांकि उन्होंने यह अभी भी नहीं कहा है कि इसका निजीकरण नहीं होगा। कांग्रेस नगरनार को बेचने के ख़िलाफ़ है और रहेगी। अगर वह बस्तर के लोगों का है तो बस्तर के लोगों का ही रहना चाहिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *