CG Political : सीएम बघेल का पीएम के बयान पर किया पलटवार, बोले- “अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी कहां टिकेंगे”

Spread the love

 

रायपुर। CG Political : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘मूर्खों के सरदार’ वाले बयान पर छत्तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। सीएम बघेल ने कहा, “उन्होंने जनता को गाली दी है, हमारे नेता को उन्होंने गाली दी है। मोदी जी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं, ये अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा।

Read More : CG Political : वीडियो को लेकर मचा सियासी घमासान, महतारी वंदन का फार्म भरवा कर BJP माताओं-बहनों को ठग रही, कांग्रेस ने बोला धावा

पीएम मोदी ने क्या कहा था?
बता दें कि मध्‍य प्रदेश के अपनी चुनावी सभाओं के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कांग्रेस पर आक्रामक नजर आए। उन्होंने तीन चुनावी सभाओं में कांग्रेस को जमकर घेरा। बैतूल में उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कई बार तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के सब लोगों के पास मेड इन चाइना फोन होता है। अरे, मूर्खों के सरदार…किस दुनिया में रहते हैं ? कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियों को न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है।

आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। जब कांग्रेस केंद्र सरकार में थी तो 20 हजार करोड़ रुपये से भी कम के मोबाइल बनते थे। आज भारत में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के मोबाइल बनते हैं। एक लाख करोड़ के मोबाइल तो भारत निर्यात करता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *