रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ में राजनीती गरमाने लगी है। पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि 4 साल तक छत्तीसगढ़ के कलाकारों को काम नहीं मिला।
इस बयान पर CM भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा 15 साल तक प्रदेश में बीजेपी ने शासन किया लेकिन एक बार भी प्रदेश के कलाकारों की सुध नहीं ली गई।
अब जब हम प्रदेश के कलाकारों के लिए काम कर रहे है। तो उनके पेट में दर्द हो रहा है। 15 साल तक बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में राज किया लेकिन किसी भी प्रकार की कोई फिल्म नीति नहीं बनाई। हमारी सरकार की नीति में कलाकार लाभ ले रहे है।