CG Political : CM भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले – 2 करोड़ से एयरपोर्ट चमकार किया नीलाम, अब निजी हांथों की ओर रेलवे स्टेशन
August 6, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Political : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑनलाइन माध्यम से अमृत स्टेशन योजना के तहत 508 स्टेशनों के री-डेवेलोप करने की आधारशिला रखी हैं। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के स्टेशनों का री-डेवलपमेंट किया जाना है। जिसके बाद रायपुर स्टेशन की सूरत बदल जाएगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा है। वह अपने अमृतकाल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। आगे कहा कि आज पूरी दुनिया की दृष्टि भारत पर है। वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है। देश को लेकर दुनिया का रवैया बदला है। अब ट्रेन से लेकर स्टेशन तक एक बेहतर अनुभव देने का प्रयास है।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 2 हजार करोड़ इन्वेस्ट कर एयरपोर्ट को चमकाया जाता है, फिर उसे नीलाम कर दिया जाता है। अब देश के बड़े स्टेशनों को भी विकसित किया जाएगा और वह निजी हाथ में चले जाएंगे।
Read More : CG News : हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, खेतों और बाड़ियों को किया तहस-नहस, दहशत में ग्रामीण
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को मैंने पत्र भी लिखा है। ट्रेनें लगातार लेट से चल रही हैं और बहुत सी निरस्त भी हो गई हैं। यह बहुत दुखद है, छत्तीसगढ़ में विरल बसाहट है, आवागमन के लिए ट्रेन बेहतर विकल्प है।
साथ ही पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि यहां साइंस कॉलेज ग्राउंड में झूठ परोस कर गए थे कि, धान खरीदी भारत सरकार करती है। साथ ही पीएम मोदी के विपक्ष अभी भी पुराने ढर्रे पर चलने वाले बयान पर भी निशाना साधते हुए कहा, देश की संपत्ति को बेच देंगे तब हर स्तर पर विरोध होगा। नगरनार बना रहे हैं, अब तक शुरू भी नहीं हो पाया। इसका विरोध नहीं होना चाहिए?
RELATED POSTS
View all