CG Political : CM भूपेश बघेल ने BJP पर कसा तंज, अजय चंद्राकर के बयान पर भी किया पलटवार, गृहमंत्री शाह के दौरे पर कहीं ये बात
June 16, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी चुनाव में कुछ महीने का समय शेष हैं। लेकिन अभी तक भाजपा CM का चेहरा तय नहीं कर पाई हैं। इस पर CM भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें भी इंतजार है कि भाजपा से कौन CM का चेहरा है।
इसके आलावा भाजपा नेता अजय चंद्राकर के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या उन्हें (अजय चंद्राकर) को चुनाव में कोई जिम्मेदारी दी गई है? छत्तीसगढ़ में तो ओम माथुर ही भाजपा के लिए सबकुछ हो गए हैं। माथुर जी हर जगह दिखते हैं। मीडिया, ट्विटर में, भाजपा 2018 में हार गई थी, इस चुनाव में भी हारेगी। भाजपा को सफलता नहीं मिलेगी।
Read More : CG Political War : अरुण साव के बयान पर CM बघेल का पलटवार, बोले – एक झूठ को सौ बार बोलो तो सच लगता है
मुख्यमंत्री बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह के 22 जून को दुर्ग दौरे को लेकर कहा कि वे मेरे गृह जिले के दौरे पर आ रहे हैं, तो स्वागत है। चुनाव प्रचार अपनी पार्टी के लिए करते हैं तो अच्छी बात करें। कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है। भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे का कोई असर नहीं पड़ेगा।
वीआईपी रोड के नामकरण पर भाजपा के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा के नेता गांधी नाम पर एक साथ उठ खड़े होते हैं. छत्तीसगढ़ में तो बस्तर से लेकर सरगुजा तक स्थानीय नेताओं के नाम पर हैं. भाजपा को गांधी-नेहरू परिवार से परेशानी है. राहुल गांधी के खिलाफ लाइन से मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य खड़े हो जाते हैं.
RELATED POSTS
View all