बिलासपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ की राजनीती कई मुद्दों से गरमाई हुई हैं। इस बीच पार्टी अंतरकलह चुनाव पर बड़ा असर डाल सकती है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने आज यानी गुरुवार को बिलासपुर महापौर रामशरण यादव को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। जिसका जवाब देने के लिए पार्टी ने 24 घंटे के भीतर जवाब / स्पष्टीकरण मांगा है।
जारी आदेश अनुसार, विधानसभा चुनाव-2023 के टिकट वितरण को लेकर हो रही टेलीफोनिक चर्चा का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहा है, जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान में लिया है, कांग्रेस का कहना है कि ऑडियो में जिस प्रकार की बातचीत हो रही है, वह पार्टी अनुशासनहीनता की परीधि में आता है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने ऑडियो प्ररकण को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के लिए निर्देशित किया है।
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जारी नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर देना होगा।