कांकेर। CG Political : भाजपा ने जहां छत्तीसगढ़ में दो सूची जारी करते हुए 86 नामों का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने अबतक 1 लिस्ट जारी हुई जिसमें मुख्यमंत्री बघेल समेत, दीपक बैज जैसे 30 नाम शामिल है। जिसके बाद पार्टियों में बगावती सुर छिड़ चुका है।
अब कांकेर जिले के अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन लेने आज कलेक्टोरेट पहुंचे।
कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकिट काटकर नए प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है। टिकिट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान टिकिट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ के समक्ष ही अनूप नहीं तो कोई नहीं के भी नारे लगाए थे। अब गुटबाजी जमकर सामने आ रही।