Live Khabar 24x7

CG Political : दीपक बैज आज संभालेंगे PCC चीफ का पदभार, कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत

July 15, 2023 | by livekhabar24x7.com

Loksabha Election 2024

रायपुर। CG Political : बस्तर सांसद दीपक बैज आज रायपुर पहुंचेंगे और राजीव भवन में अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे। बैज का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से राजीव भवन में भव्य स्वागत की तैयारी है। इससे पहले बैज ने शुक्रवार को कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की।

बैज के स्वागत के लिए पूरे राजधानी में तैयारियां की गई हैं। शहर में जगह-जगह पर कांग्रेस के झंडे लगाए गए हैं। वहीं अलग-अलग नेताओं को अलग स्थान की जिम्मेदारी दी गई है। पीटीएस चौक पर विधायक सत्यनारायण एवं पंकज शर्मा, फुण्डहर चौक पर पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, श्रीराम मंदिर चौक पर सुनील कुकरेजा के द्वारा स्वागत किया जाएगा।

राजीव भवन में ग्रहण करेंगे पदभार

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दीपक बैज दोपहर तीन बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री एवं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव एवं सह-प्रभारी विजय जांगिड़ सहित मंत्रीमंडल के सदस्यगण व वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

RELATED POSTS

View all

view all