CG Political : पहले नक्‍सली मुठभेड़ को बताया फर्जी, अब पूर्व सीएम के बदले बयान

Spread the love

 

रायपुर। CG Political : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पहले जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 29 नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना में तीन जवान भी घायल हुए हैं।

बता दें कि पहले पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर नक्‍सली मुठभेड़ पर सवाल उठाए थे। पूर्व सीएम बघेल ने इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा शासनकाल में नक्सलियों का फर्जी एनकाउंटर होता है। अभी चार महीनों में ऐसे मामलों में वृद्धि हुई है। पुलिस द्वारा बस्तर में भोले भाले आदिवासियों को डराया जाता है। उन्होंने कहा कि कवर्धा जिले में पुलिस द्वारा आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है और गिरफ्तार करने की धमकी दी जा रही है।

वहीं नक्‍सलियों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई पर पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल अपने दिए बयान से पलट गए हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मैं जवानों को बहुत बधाई देता हूं। वे बहुत बहादुरी से लड़े और बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार हमारे शासन काल में नक्सलियों के मांद में घुसकर जो हमला करने की नीति रही है उसका ये परिणाम है। कोई हताहत नहीं हुआ है केवल 3 जवान घायल हुए हैं। 29 नक्सलियों की मौत बड़ी खबर है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने फर्जी मुठभेड़ पर सफाई देते हुए कहा कि पहले जो नक्सल घटना हुई है उस पर दिए गए बयान को अभी की घटना से जोड़ कर बताया जा रहा है। भाजपा वाले ऐसा कर रहे हैं, यह बेहद दुर्गभाग्यजनक है। पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने फर्जी मुठभेड़ की बात पूर्व घटित घटना को लेकर कहा था, जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाए थे।

 


Spread the love