रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ भाजपा की आज चुनाव से पहले होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर अहम बैठक होने जा रही है। आज शाम होने वाली इस बैठक में भाजपा विधानसभा सत्र पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर रखी गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा, जो 21 जुलाई तक चलेगा। ये 5वीं विधानसभा का 17वां सत्र होगा।
अरुण साव का दो जिलों का दौरा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज मुंगेली और बिलासपुर के दौरे पर रहने वाले हैं। प्रदेश अध्यक्ष साव सुबह 10 बजे मुंगेली के लिए निकल चुके हैं। यहां आकर वे मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीबी कल्याण के 9 साल पर वार्तालाप कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं दोपहर 12 बजे संपर्क समर्थन अभियान में शिरकत करेंगे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष साव शाम 5.30 बजे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे।
बीजेपी विधायक दल की बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होगी। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास में होने वाली है। जिसमें कई विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद रहेंगे। आपकी जाकारी के लिए बता दें, विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने तैयारी में भाजपा जुट गई है।
आज की बैठक में इस मुद्दे को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। दरअसल, 18 जुलाई से विधानसभा सत्र की शुरुआत होने वाली है। इसलिए भाजपा पहले से ही सतर्क हो गई है।
10 दिन का होना चाहिए सत्र : नेता प्रतिपक्ष चंदेल
विधानसभा के मॉनसून सत्र की तारीख सामने आने के बाद भाजपा ने अपना रुख प्रकट किया था। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कहना है कि इस बार कम से कम 10 दिन का सत्र होना चाहिए, ताकि सभी विधाय अपने क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठा सके। उन्हें भरपूर मौका मिल सके। कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूरे कार्यकाल में कोई भी सत्र तय समय तक नहीं चलने दिया।