रायपुर। CG Political : चुनावी रण में कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा पर ध्रुवीकरण की राजनीती और निजीकरण को लेकर हमला बोल रही है. पिछले दिनों नगरनार स्टील प्लांट की सौगात देने आए पीएम मोदी का कांग्रेस ने बंद का आह्वाहन कर विरोध जताया था. अब पार्टी के कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने आज रायपुर में मीडिया से चर्चा की. जिसमें उन्होंने भाजपा पर छत्तीसगढ़ ध्रुवीकरण और निजीकरण को लेकर हमला बोलै है.
जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी की राजनितिक ध्रुवीकरण की नीति कर रही हैँ. इनके पास कोई मुद्दा नहीं हैँ. बीजेपी शासित प्रदेशो के सीएम दौरे पर आ रहें हैँ. और ध्रुवीकरण की राजनीती कर रहें हैँ. अमित शाह के दौरे के दौरान की बयानबाजी किसी से छिपी नहीं हैँ. इस पर हम आयोग में कम्प्लेन किया हैँ. कांग्रेस इनके ध्रुवकारण राजनीती से डरने वाली नहीं हैँ.
प्रधानमंत्री गलती से भी सच नहीं बोल सकते हैँ. नगरनार इस्पात को बेचने में लगी हैँ. और बयान जारी किया जा रहा हैँ.और कहा नगर नार निजी हाथो में नहीं जाएगी. जबकि साइट में इसका डिटेल डाला हुआ हैँ. अक्टूबर 2020 से मोदी सरकार नगर नार को निजी करण करने का कार्य किया जा रहा हैँ.
केंद्र सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता पीड़ित हो रही हैँ. यात्री ट्रेन लगातार प्रभावित हो रही हैँ. और सरकार निजी कंपनियों को कोयला पहुंचाने का काम कर रही हैँ. सरकार की नीतियाँ प्रदेश की जनता के हित में नहीं हैँ.
हिमाचल प्रदेश की बाढ़ को आज तक केंद्र ने प्राकृतिक आपदा घोषित नहीं की हैँ. जिसे अब जनता समझ चुकी हैँ. प्रदेश की जनता के हित में कांग्रेस प्रदेश में कई गारंटी दी जा चुकी हैँ. जिनमे से एक आज से लागू भी हो गया हैँ. हमने 17 गारंटी अब तक दे दिए हैँ. 989 रूपये मिलने वाली सिलेंडर 489 रूपये मिलने लगेगा.
जो महिलाओं के खाते में सब्सिडी की रकम वापस मिल जाएगा. साथ ही kg से लेकर pg तक निशुल्क शिक्षा दिया जाएगा. 28 सौ रूपये में धान खरीदी जाएगी. कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल रही हैँ. विभाजनकारी राजनीती पस्त होंगी.