CG Political : भाजपा की परिवर्तन यात्रा : भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने सनातन धर्म को लेकर I.N.D.I.A. पर साधा निशाना

Spread the love

रायपुर। CG Political : भाजपा सांसद मनोज तिवारी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हुए हैं। वे आज भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने सनातन धर्म को लेकर विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए (I.N.D.I.A.) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो गठबंधन बना रहे हैं उस गठबंधन में वे लोग कहते हैं कि सनातन धर्म को समाप्त करेंगे, लेकिन समाज में सुरक्षा की भावना और सनातन नष्ट करने के लिए अगर आप आगे चल रहे हैं तो मुझे नहीं लगता कि अब ये किसी राज्य में बच पाएंगे।

सांसद तिवारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को चुनाव में उतारने पर दिए गए बयान का पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा का चुनाव सांसद लड़ रहे हैं तो हम उसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। अगर वह सोचते हैं कि चुनाव को हम गंभीरता से नहीं लें तो यह उनकी रणनीति होगी और सबसे बड़ी बात यह है कि वह किस बात पर जीतेंगे? मुख्यमंत्री को अति आत्मविश्वास है, कांग्रेस की इज्जत छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बची है।

परिवर्तन यात्रा को लेकर तिवारी ने कहा कि हर तरफ से ये वाइब्रेशन आने लगा हैं। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक भ्रष्टाचार है, उसके खिलाफ हम खड़े हो रहे हैं। भाजपा की सरकार आए प्रयास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की कार्यशैली का जो फल है वो छत्तीसगढ़ को मिले।

सुशील आनंद शुक्ला ने किया पलटवार

मनोज तिवारी के बयान पर प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार करते हुए कहा कि सनातन धर्म का अपमान करने वाले मनोज तिवारी शिक्षा न दें। जो फूहड़ता गाना गाते है वो सनातन परंपरा सिखाएंगे। उनको स्वयं सनातन की आचरण सीखने की ज़रूरत है। हमारे काम पर ही 75 सीट लाएंगे।

हमारी सरकार ने काम किया है। उसके कारण हमारी सीटें आएंगी। चुनाव से पहले घोषणा तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया था मगर महंगाई आज असहनीय स्तर पर आ गई है। मुख्यमंत्री के अति आत्मविश्वास वाले बयान पर मनोज तिवारी की अभद्र गाने के लिए पहचान है। राजनीति के रूप में अभी उनमें परिपक्वता नहीं आई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *