Live Khabar 24x7

CG Political : कांग्रेस की निष्कासन कार्रवाई पर विधायक बृजमोहन का बड़ा बयान, कहा – भयभीत और डरी हुई है कांग्रेस पार्टी

December 14, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज अपने दो पूर्व विधायकों (बृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल) को 6 साल के लिये निष्कासन आदेश थमा दिया है. अब इस मामले भारतीय जनता पार्टी के 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी हार के बाद भयभीत और डरी हुई है. कांग्रेस पार्टी… अभी तक सपनों में जी रही थी. बड़े-बड़े वेड कर रही थी. दो पूर्व विधायकों को एक साथ पार्टी से निकालना। पहली बात नेताओ की बात सुन्नी चाहिये। जहा भी हिटलर वाढ चलेगा। अधिनायक वाद चलेगा। वहां तो ऐसी स्थिति आएगी ही. आने वाले समय में कांग्रेस और डूबने वाली है.

RELATED POSTS

View all

view all