Live Khabar 24x7

CG Political : सांसद सुनील सोनी ने कलेक्टर से की शिकायत, बोले-सरकार के इशारे पर चल रहा प्रशासन

November 16, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। CG Political : दूसरे चरण के मतदान से पहले भाजपा सांसद सुनील सोनी आज निर्वाचन आयोग पहुंचे। जहां उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन पर सरकार के इशारे पर काम करने की शिकायत की है। शिकायत करने के लिए सांसद सुनील अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन आयोग पहुंचे हैं। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने भी कलेक्टर से शिकायत की है।

Read More : CG Political : सीएम बघेल का पीएम के बयान पर किया पलटवार, बोले- “अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी कहां टिकेंगे”

 

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, हम निष्पक्ष चुनाव के पक्षधर है। लेकिन कांग्रेस के लोग खुलेआम साड़ी, बिछिया और शराब बांट रहे हैं। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, राजधानी रायपुर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए, झुग्गी बस्तियों में मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

इसपर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने सांसद सुनील सोनी पर पलटवार करते हुए कहा कि, भाजपा छत्तीसगढ़ में चुनाव हार रही है। इसलिए हार के बाद की पटकथा अभी से लिखी जा रही है। बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सामान बांटकर जीतते रहे हैं। निर्वाचन आयोग ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करे।

RELATED POSTS

View all

view all