Live Khabar 24x7

CG Political : अब कांग्रेस ने खटखटाया निर्वाचन आयोग का दरवाजा, डिप्टी CM विजय शर्मा के खिलाफ की शिकायत, पद से बर्खास्त करने की रखी मांग

April 4, 2024 | by livekhabar24x7.com

CG Political

 

रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बीते दिन पीएम मोदी और नवीन जिंदल को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने नेता प्रतिपक्ष निवास का घेराव करने की कोशिश की थी। जिसको लेकर गुरुवार को कांग्रेस निर्वाचन आयोग पहुंची और बगैर उचित अनुमति नेता प्रतिपक्ष निवास घेरने का आरोप लगाते हुए इससे आचार संहिता का उल्लंघन बताया। कांग्रेस ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

Read More : CG Political : कांग्रेस को एक बार फिर लगा बड़ा झटका, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को लिखा पत्र

शिकायत पत्र में लिखा गया कि, वर्तमान समय में सम्पुर्ण भारत में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे स्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा के द्वारा अपने नेतृत्व में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये छत्तीसगढ़ राज्य के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास स्थान में भाजपा नेताओं/कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ बंगले के दरवाजा को तोडकर घुसने का जो प्रयास किया गया है वह अत्यंत ही निन्दनीय है। क्योंकि छत्तीसगढ़ की पुलिस उक्त प्रदर्शन के दौरान मूकदर्शक बनकार शांत खड़ी थी ऐसी स्थिति में स्वंय छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री द्वारा उक्त विरोध प्रदर्शन करना उनके पद की मार्यदा का घोर उल्लंघन है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

पत्र में आगे लिखा हैं कि, उक्त विरोध प्रदर्शन का परामिशन गृहमंत्री ने किस आधिकारी से लिया और आदर्श आचार संहिता के दौरान नेता प्रतिपक्ष के निवास स्थान में विरोध प्रदर्शन हेतु किस आधार पर परमिशन दिया। अतः निवेदन है कि छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने हेतु तत्काल कानुनी / समुचित कार्यवाही किये जाने की कृपा की जाये। साथ ही जब तक लोकसभा चुनाव चल रहे है। गृहमंत्री विजय शर्मा को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाये। उक्त कार्यवाही की सूचना हमें देने की कृपा करें।

RELATED POSTS

View all

view all