रायपुर। CG Political : भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला को अपने वकील के माध्यम से मानहानि का नोटिस भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार यह नोटिस वकील ने बैजनाथ पारा में बृजमोहन अग्रवाल के साथ हुए विवाद पर सीएम बघेल और सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर दिया हैं। इस नोटिस के बाद कयास लागए जा रहे है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजें आने से पहले एक बार-फिर सियासी पारा बढ़ने वाला हैं।