रायपुर। CG Political : कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेरा और प्रदेश संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। राधिका खेरा ने आज फिर ट्वीट किया और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम लिए बिना निशाना साधा हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, कका का मोह एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भूपेश बघेल पर सुशील आनंद शुक्ला के बचाव का भी आरोप लगाया है।
Read More : Political Drama : कांग्रेस भवन से रोते हुये निकली राधिका खेरा, पार्टी छोड़ने की कह रही बात…
राधिका ने प्रियंका का नाम लिए बगैर दीदी कहकर संबोधित करते हुए एक ट्वीट में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के ननिहाल में दीदी का स्वागत किया है। बताया जा रहा है कि राजीव भवन में हुए दुर्व्यवहार के बाद राधिका ने पूर्व सीएम बघेल को कॉल किया था। पूरी बात सुनने के बाद बघेल ने राधिका को दिल्ली लौट जाने की सलाह दे डाली। जिसके बाद राधिका ने अपने ट्वीटर हैंडल से बघेल को डिलीट कर दिया है।
बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन के संचार विभाग में मंगलवार शाम को राधिका खेड़ा ने मीडियकर्मियों को बाइट के लिए आमंत्रित किया था। बाइट देने के बाद बाद वह संचार विभाग मौजूद थीं। मीडिया वाले बाइट लेने के बाद जा चुके थे। कुछ देर में संचार अध्यक्ष प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के कमरे के बाहर बहस होने की आवाजें आने लगी।