रायपुर। CG Political : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर दौरे से छत्तीसगढ़ की राजनैतिक एक बार गर्मा गई है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर पीएम मोदी को झूठा और राज्य के किसान मजदूरों को गुमराह बताया। जिसपर अब भाजपा सांसद सरोज पांडेय ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट का पलटवार करते हुए लिखा कि उन्हें सीएम पद की गरिमा रखनी चाहिए।
बहने लगी झूठ की बयार : CM बघेल
आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी.
प्रदेश भाजपा के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है. आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए.
यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि केंद्र राज्य के धान उपार्जन का 80…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
CG Political : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी’। उन्होंने आगे लिखा था कि ‘अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी?’
ट्वीट का पलटवार
आप @bhupeshbaghel जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं पद की गरिमा रखनी चाहिए थी।अगर थोड़ी सी भी शर्म हो तो सच बताइए क्या कांग्रेस ने चुनाव के पहले शराब बंदी की घोषणा नही की थी? सच तो ये है कि आपने झूठे वादों की ऐसी झड़ी लगाई है कि इन्द्रदेव की मूसलाधार बारिश उसके सामने फीकी पड़ जाये। https://t.co/kOPH76fXec
— Saroj Pandey (Modi Ka Parivar) (@SarojPandeyBJP) July 7, 2023
सरोज पांडेय ने लिखा कि आपको सीएम की पद की गरिमा रखनी चाहिए थी, कांग्रेस ने चुनाव के पहले शराब बंदी की घोषणा नहीं की थी, सच तो ये है कि आपने झूठे वादों की ऐसी झड़ी लगाई है इन्द्रदेव की मूसलाधार बारिश भी उसके सामने फीकी है।
Read More : CG Political : BJP के दिग्गज नेताओं का आज बिलासपुर में लगेगा जमावड़ा, जेपी नड्डा जनसभा को करेंगे संबोधित, फूंकेंगे चुनावी बिगुल
कौन रखें गरिमा ?
CG Political : सरोज पांडेय दुर्ग जिला के भिलाई की महापौर रह चुकी है, वहीं वैशाली नगर से विधायक भी बनी। साल 2018 में राज्यसभा की एकमात्र सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस के लेख राम साहू ने उन्हें मात दी। सरोज पांडेय ने सीएम की गरिमा याद दिलाने की कोशिश की, लेकिन वह क्यों पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर खामोश है। वह इंद्रदेव की मूसलाधार बारिश की बात कहती है, भाजपा भी हिंदू भगवानों को बढ़ावा देता आया है।
लेकिन सरोज पांडेय के कुछ ऐसे भी समर्थक और दुर्ग भाजपा के कार्यकर्ता है जो खुद को भगवान कहते है। इस तरह से गुंडागर्दी करते है। इसलिए सरोज पांडेय को पहले खुद के पार्टी कार्यकर्ता के गुंडा गर्दी देखनी चाहिए जो खुद को भगवान भी बोलता है। उसके बाद सीएम को उनकी पद की गरिमा याद दिलानी चाहिए।