रायपुर। CG Political : पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के आरोप पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य मंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना है, मंत्री जायसवाल को इसके लिए माफ़ी मांगना चाहिए, जो सामान उन्हें उनके कार्यकाल में इशू किया गया था उनकी जांच भी करवा ले। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पूर्व मंत्री शिव डहरिया का बंगला आबंटित किया गया है, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बंगले निरीक्षण के दौरान दीवाल से लाइट खंबा, सोफा, एसी, बिजली का तार बिजली का डब्बा कांच के दरवाजे सहित लाखों का सामान गायब है।
Read More : CG Political : 9 जनवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे सचिन पायलट, कांग्रेस नेताओं के साथ करेंगे बैठक, लोकसभा और भारत न्याय यात्रा को लेकर होगी चर्चा
इस मामले पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व मंत्री के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच करवाने का बयान दिया था। मंत्री ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को पूर्व में लगे सामानों का मिलान कर गायब सामानों की लिस्ट बनाने का निर्देश दिए हैं। वहीं पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने स्वास्थ्य मंत्री से माफ़ी मांगने की मांग की है।