CG Political : आदिवासी समाज प्रकाश नायक के खिलाफ लामबंद, रायगढ़ को आप से बड़ी उम्मीद

Spread the love

 

 

महेंद्र कुमार साहू। CG Political : रायगढ़ से कांग्रेस विधायक प्रकाश नायक की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रकाश नायक पूर्व कांग्रेस नेता स्व. शक्राजीत नायक के सुपुत्र हैं जो उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. कभी रायगढ़ में शक्राजीत नायक की तूती बोलती थी. आज टिकट के लाले पड़ते दिख रहे हैं. कांग्रेस नेता के टिकट खिलाफ आदिवासी समाज ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है. आदिवासी समाज प्रकाश नायक के खिलाफ लामबंद दिख रहा है.

समाज ने प्रदेश अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में प्रकाश नायक के पुत्र रितिक नायक के द्वारा 15-16 अप्रैल की मध्य रात्रि साथियों 200 के साथ मिलकर आदिवासी समाज के कान्स्टेबल एलएस राठिया से कोतरा रोड थाने में खुलेआम मारपीट का जिक्र किया गया है.

साथ ही कांस्टेबल एलएस राठिया के साथ अनावश्यक मारपीट किया गया. यह घटना थाने के CCTV फुटेज कैद हो गया था. जो मीडिया के माध्यम से आम लोगो तक पहुंच गया था.

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

वही राजनीतिक दबाव बनाकर प्रकरण से दूर रखने का प्रयास किया गया. राजनितिक रसूख के चलते प्रकाश नायक के सुपुत्र रितिक नायक और उनके साथी उसके छेत्र में आतंक और गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं. इतना ही नहीं प्रकाश नायक व उनके पुत्र कांग्रेस पार्टी के शाह पर गुंडागर्दी का खेल खेल रहे हैं.

समाज ने पत्र के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथो लिया है. जिसमे लिखा है पुलिस विभाग भी कांग्रेस एवं प्रकाश नायक के परिवार के दबाव में प्रकरण से गंभीर धारायें हटाने का षडयंत्र में शामिल रही है.

आदिवासी समाज रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को टिकट नहीं दिलाने की मांग करता है. इस पर समाज एकमत है. इतना ही नहीं प्रकाश नायक या परिवार से उम्मीदवार बनाया जाता है तो समाज कांग्रेस विरोधी वोट डालेगी। इस पर चुप रहने से काम नहीं चल सकता है. जल्द ही अपना रुख साफ करें। आपकी पार्टी के निर्णय पश्चात समर्थन निर्धारित होगा। अन्यथा AAP पार्टी समर्थन दे सकते हैं। धन्यवाद!


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *