CG Political : टीएस बाबा की मुराद हुई पूरी, सरजुगा संभाग से बना प्रदेश का नया मुखिया
December 10, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Political : भाजपा के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो गया है। विधायक दल ने अपना नेता विष्णुदेव साय को चुना है। भाजपा की फितरत के अनुरूप छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का फैसला से चौंका दिया है। पहले आदिवासी नेता को छत्तीसगढ़ की कमान भाजपा ने सौंपी है। वहीं डिप्टी सीएम को लेकर चर्चाएं जारी है।
अंबिकापुर से चुनाव हारने वाले टीएस बाबा ने नतीजों के बाद लगातार मीडिया से रूबरू हुए हैं। उन्होंने अपनी मुख्यमंत्री की दावेदारी भी की थी। हालांकि चुनाव हारने के बाद वह चाहते थे कि सरजुगा संभाग से कोई मुख्यमंत्री बने। नए मुख्यमंत्री के एलान के बाद उनकी मुराद पूरी हो गई है।
माननीय श्री @vishnudsai जी ल छत्तीसगढ़ महतारी के सेवा अउ मोदी के गारंटी ल आगे बढ़ाये बर विधायक दल के नेता चुने जाए म गाड़ा-गाड़ा बधाई अउ शुभकामना… pic.twitter.com/bZLWm7HMgN
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 10, 2023
कुनकुरी विधायक व आदिवासी नेता श्री @vishnudsai जी को आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का दायित्व प्राप्त होने पर अशेष शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हम सभी पूर्ण निष्ठा से भाजपा के संकल्प पत्र (मोदी की… pic.twitter.com/0o7NzibnRu
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 10, 2023
कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विष्णु देव साय जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ.
नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएँ, ऐसी कामना करता हूँ. @vishnudsai
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 10, 2023
RELATED POSTS
View all