महेंद्र कुमार साहू/ रायपुर। CG Political : रायगढ़ जिले की दो सीट खरसिया और धरमजयगढ़ पर भाजपा आलाकमान ने प्रत्याशी घोषित करके सभी को चौका दिया था और उसके बाद इस बात की भी जानकारी प्रदेश भाजपा की ओर से मिल रही थी कि आने वाले दिनों में पार्टी आलाकमान अपनी दूसरी सूची जारी करने वाली है.
रायगढ़ जिले की शेष दो सीट रायगढ़ और लैलूंगा सहित प्रदेश की लगभग 30 सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने वाली थी. जिसे आज पर्यंत तक भाजपा जारी नहीं कर पा रही है.
माना जा रहा है रायगढ़ जिले की सीटों सीट सबसे ज्यादा घमासान मचा हुआ है. जहां से पूर्व कलेक्टर व प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने अचानक अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सभी को चौका दिया है। वहीं अब प्रदेश भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो रायगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी के औपचारिक नाम की घोषणा पार्टी आलाकमान दशहरा के बाद आने वाली तीसरी सूची में कर सकती है।
रायगढ़ विधानसभा सीट को लेकर दावेदारों की रेस में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया और सुनील रामदास अग्रवाल होने की वजह से पेंच फंसा हुआ था वहीं इस सीट से अकस्मात पूर्व कलेक्टर व भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी द्वारा अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने से पार्टी आलाकमान और भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के लिए अब उहापोह की स्थिति निर्मित हो गई है। मामले में पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले से ही रायगढ़ सीट को लेकर पार्टी आलाकमान असमंजस में है क्योंकि पांच सर्वे होने के बाद भी पार्टी पैनल तैयार नहीं कर पाई है।
किसी सर्वे में कोई आगे है तो किसी में कोई और। ऐसे में अब कद्दावर प्रदेश भाजपा नेता ओपी चौधरी की दावेदारी सामने आने के बाद इस सीट को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति और ज्यादा अलर्ट मोड पर आ गई है। जिले की एकमात्र सामान्य सीट होने की वजह से यहां जातिगत समीकरण के साथ साथ जनापेक्षाओं को भी खास ख्याल में रखकर ही प्रत्याशी मैदान में उतारना चाहती है, हालांकि ओपी चौधरी का नाम सामने आने के बाद अब यह माना जा रहा है कि इस सीट से ओपी का नाम लगभग फाइनल है लेकिन सोशल मीडिया पर ओपी का जिस तरह विरोध हो रहा है उसके बाद पार्टी जिला मुख्यालय सीट होने की वजह से कोई शक ओ शुबहा नहीं रखना चाहती है।
इसलिये माना यह भी जा रहा है कि अंतिम समय में भी केंद्रीय चुनाव समिति यहां फेरबदल कर सकती है ऐसे में पैनल में शामिल पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, विकास केडिया या फिर समाजसेवी उद्योगपति सुनील रामदास में से किसी एक नाम पर अपनी औपचारिक मुहर लगा सकती है बहरहाल भाजपा के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सीट रायगढ़ के लिए प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा आलाकमान और केंद्रीय चुनाव समिति दशहरा के बाद कर सकती है।