CG Politics : कांग्रेस की लिस्ट जारी नहीं होने को लेकर नेताप्रतिपक्ष चंदेल ने कसा तंज, बोले – इतनी गुटबाजी कि किसकी चलेगी इसकी चिंता है

Spread the love

 

रायपुर। CG Politics : छत्तीसगढ़ की राजनीती में हर दिन दोनों पार्टियों के प्रहार तीखे होते जा रहे हैं। दोनों ही छोर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। जहां भाजपा 21 नामों की सूची जारी कर अपने पार्टी की मजबूत छवि पेश कर रही है। वहीं अबतक कांग्रेस की कोई भी लिस्ट जारी नहीं हुई है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है।

राजीव में आज कांग्रेस की मैराथन बैठकें जारी है। इस बीच भाजपा नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस में अंतरकालः और प्रत्याशियों की सूची की घोषणा अबतक नहीं हो पाने को लेकर निशाना साधा है। चंदेल ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव के घोषणा हो जाएगी लेकिन कांग्रेस की सूची की घोषणा नहीं होगी। कांग्रेस में अंतरकालः इतना है आपस में इतनी गुटबाजी है, कि चलेगी किसकी इसकी चिंता है। सब अपने-अपने लोगों को टिकट दिलाने में व्यस्त है। कांग्रेस को टिकट दीलाने में व्यस्त नहीं है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बैठक में परिवर्तन यात्रा की समीक्षा की जा रही है। प्रधानमंत्री का दौरा होने वाला है, उसकी तैयारी को लेकर बातचीत की जाएगी। 7 दिन जशपुर की यात्रा को अगुवाई की। परिवर्तन यात्रा को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। बरसते पानी में भी लोग स्वागत करने के लिए खड़े हैं। यह इस बात का संकेत है कि लोग सरकार से छुटकारा पाना चाहते है।
छत्तीसगढ़ में जनता भाजपा की सरकार बनाना चाह रही है।

Read More : CG Politics : भाजपा को लगा बड़ा झटका, 100 कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

धान खरीदी पर मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा का तंज

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा- खाद्य मंत्री जी और रविन्द्र चौबे का अलग बयान आता है। यह दोनों बयान अधिकृत नहीं है। खरीदी करना है तो घोषणा कर दे कि बिना केंद्र सरकार की मदद से खरीदेंगे। घोषणा क्यों नहीं करते..? क्या दिक्कत है..? केंद्र की ओर क्यों देख रहे हैं….? खजाना इतना भरा हुआ है लबलबा रहा है तो घोषणा करें। केंद्र का एक भी पैसा हम धान खरीदी में नहीं लेंगे, कोई सपोर्ट नहीं लेंगे चौबे जी आज ही घोषणा करें।

नारायण चंदेल के बयान पर कुमारी शैलजा का प्रहार

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने तंज कसा है। सैलजा ने कहा, बीजेपी हमारी चिंता ना करे, अपना घर संभाले, ना उनके पास नेता है ना नीति है और न हीं कैंडिडेट है। उनकी पहली सूची ही देख लीजिए। आगे-आगे देखिए बीजेपी में क्या होने वाला है। आगे कुमारी सैलजा ने महिला आरक्षण को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि, बात यही है और यही सवाल देश के हर नागरिक के मन में और महिलाओं के मन में है, सभी यह पूछ रहे हैं कि आज इसे लाने की क्या जरूरत पड़ी।

विशेष सत्र बुलाया सत्र के बारे में अनेकों भ्रांतियां फैली. क्या कारण हुआ यह मामला समझ लीजिए कि, बीजेपी के ऊपर जो लेबल लगा है वह लेबल कभी इनके ऊपर से हटेगा नहीं। आगे उन्होंने कहा, जुमलेबाजों की पार्टी है हर चीज में जुमलेबाजी करते हैं। सही बात पर आते नहीं है, जब से उनकी सरकार बनी है जुमलेबाजी से शुरू हुई है। 15 लाख से शुरू हुई और आज फिर यह बिल लेकर आए हैं। इसका औचित्य आज के दिन समझ से परे है। पांच राज्यों का चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव है। यह कम से कम 2029 में लागू होगा।

हमारे देश की महिलाओं को धोखे में रखा है हम पहले से कहते हैं। कांग्रेस के अलग-अलग कमेटियों की बैठक को लेकर भी कुमारी शैलजा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, हमारी कमेटी बनी हुई है। सभी समितियां अपना-अपना काम कर रही हैं। कोर कमेटी को जानकारी देंगे और आने वाले समय में सभी समितियों का काम बढ़ेगा। इसी बात को देखते हुए सभी कमेटियों से बातचीत करेंगे।

पितृ पक्ष के पहले भाजपा की दूसरी सूची जारी होने पर कुमारी सैलजा ने कहा, हमारा शुभ दिन हर दिन को मानते हैं। चुनाव की प्रक्रिया है, जब समय आए तो सही समय में लिस्ट जारी कर दी जाएगी। पहले निकालने की हमारी इच्छा थी, कई कार्यक्रम इस बीच में आए। चर्चा अभी भी चल रही है, समय आने पर घोषणा हो जाएगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *