बलौदाबाजार। CG Politics : छत्तीसगढ़ के राजनितिक सरगर्मी के बीच बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रमोद शर्मा को भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रवेश कराया है। सीएम बघेल ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनकर स्वागत किया। इस दौरान प्रमोद शर्मा ने कहा कि वापस घर आने पर बहुत अच्छा लग रहा है।
बता दें कि प्रमोद शर्मा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पूर्व नेता और बलौदाबाजार से मौजूदा विधायक हैं। प्रमोद शर्मा ने दो दिन पूर्व ही नामांकन पत्र लेकर हलचल पैदा कर दिया था, जिससे निर्दलीय लड़ने की भी उम्मीद जताई जा रही थी। इस पर आज प्रमोद शर्मा ने विराम लगाया और कांग्रेस प्रवेश करने की बात स्वीकार किया।