रायपुर। CG Politics : राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को राजीव भवन में मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास CM फेस को लेकर जहां राजीव घेरते हुए नजर आए। वहीं पीएम आवास, पेट्रोल के दाम, धान से लेकर सभी भाजपा की गारंटी को चुनावी जुमला बताया है।
राजीव शुक्ला ने कहा कि भापजा के पास चेहरा नहीं है. Pm मोदी CM का चेहरा है क्या ? विधानसभा का चुनाव है. मोदी CM बनने जा रहे है क्या जो मोदी की गारंटी दें रहे है. धुआंधार वादे किये जा रहे है. जो पहले भी पूरा नहीं किये. क्या बात पुराना करने वाले. जनता क्यों विश्वास करें. भारत को सस्ता तेल मिला फिर भी महँगी पेट्रोल लोगों को मिला.
प्रदेश के लोगों को आवास दिया जाना था. जो नहीं दिया जा सका. बीजेपी की गारंटी चुनावी जुमला है. 3100 रूपये क्विंटल धान की कीमत नहीं देने वाले है. अब तक बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया है. तो छत्तीसगढ़ में कैसे पूरा करेगी.