CG Politics : भाजपा के कथनी और करनी में है अंतर, आरक्षण पर करे अपनी मंशा स्पष्ट

Spread the love

 

रायपुर। CG Politics : कांग्रेस चुनाव जीतने जा रही है. अब की बार 75 पार होगा. इसका सीधा कारण कांग्रेस का समर्पित राजनीती हैँ. कांग्रेस ने लगभग सभी वादे पुरे कर दिए हैँ. जनसेवा में कांग्रेस आगे हैँ. इसका असर हैँ जनता कांग्रेस स्वीकार कर रही हैँ, अपने दिल में जगह दे रही हैँ. कांग्रेस ने प्रदेश की संस्कृति को आगे बढ़ाया हैँ. इसलिए कह सकते हैँ. हम छत्तीसगढ़िया है. हम अपने नए वादों को भी पूरा करेंगे.

राहुल गांधी ने आज KG से PG तक फ्री शिक्षा देने का वादा किया हैँ. इन वादों को हम पूरा करेंगे. चाहे तेंदुपट्टा खरीदी का हो. हम जाती जनगणना करायँगे जो हम वादा भी करते हैँ. आज इसकी आवश्यकता हैँ. ये बातें आज डॉ. अंशुल अविजित ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही.

उन्होंने आगे कहा कि इसलिए कांग्रेस ने फैसला किया है. कांग्रेस सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देता रहा हैँ. और आगे भी देता रहेगा. हम हर वर्ग को आरक्षण देंगे. साथ ही सभी वर्ग के लोगों की संख्या पता चल जाएगा. इसमें दुर्भाग्य की बात हैँ. यह विधेयक राज्यपाल के पास लंबित हैँ. कोई भी विधेयक राज्यपाल के कार्यालय में कब तक लंबित रह सकता हैँ. यह (कांग्रेस) पूछना चाहते है। पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार की कई उपलबधिया रही हैँ. जिन्हे गिनाने मुश्किल हो जाएगा.


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *