रायपुर। CG Promotion : छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय वन खेल से वन विभाग में बड़े पैमाने पर तबदला किया गया है। जहां विभाग के 61 वन कर्मियों के डिप्टी से रेंजर और रेंजर से एसडीओ पद पर प्रमोट किया गया है। बताया जा रहा है कि ये प्रमोशन पिछले कई महीनों से लंबित था। इस लिस्ट में 43 रेंजर,16 एसडीओ शामिल हैं। इससे पहले विभाग ने दैवेभो कर्मियों को 12 करोड़ से अधिक का श्रम सम्मान राशि मंजूर किया था।