CG Promotion : 2010 बैच के दो अफसरों को उप वन संरक्षक से वन संरक्षक के पद पर किया गया पदोन्नत, देखें आदेश
January 22, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Promotion : राज्य सरकार ने आज दो आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। दो डीएफओ को सीएफ पर प्रमोट कर दिया गया है। 2010 बैच के दो अफसरों को उप वन संरक्षक से वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गयी है। 2010 बैच की एक अफसर इमोतेमसु आओ को डिप्टेशन में होने की वजह से प्रोफार्मा पदोन्नति दी गयी है।
2010 बैच के ये IFS बने वन संरक्षक :-
इमोतेमसु आओ
सतोविशा समाजदार
देखें आदेश…

RELATED POSTS
View all